E Kalyan Bihar Scholarship 2024 पोर्टल, योग्यता, पात्रता, जानें आवेदन प्रक्रिया (2024)

कृषि दिशा / Scholarship / E Kalyan Bihar Scholarship 2024 पोर्टल, योग्यता, पात्रता, जानें आवेदन प्रक्रिया

By: Krishi Disha | E Kalyan Bihar Scholarship 2024 पोर्टल, योग्यता, पात्रता, जानें आवेदन प्रक्रिया (1)E Kalyan Bihar Scholarship 2024 पोर्टल, योग्यता, पात्रता, जानें आवेदन प्रक्रिया (2)

e Kalyan Bihar Scholarship Apply Online : बिहार सरकार राज्य के मेधावी छात्र / छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता एवं शिक्षा सहायता पहुंचने के लिए ई कल्याण बिहार स्कॉलरशिप पोर्टल” (E Kalyan Bihar Scholarship Portal) लॉन्च किया है. इस आधिकारिक वेबसाइट ekalyan.bih.nic.in पर बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई सभी छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे गरीब और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले सभी लोग इस योजना से लाभान्वित हो सकेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी द्वारा शुरु की गई ई कल्याण मुख्यमंत्री योजना ST / SC और पिछड़ी जाति के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगी।

“ई कल्याण बिहार स्कॉलरशिप पोर्टल” (E Kalyan Bihar Scholarship Portal) के नाम प्रचलित योजना के माध्यम से 10th /12th या ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन में अध्ययनरत छात्र छात्राएं 10th /12th स्कॉलरशिप 2024 (Bihar 10th /12th Scholarship) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. चलिए जानते है, ई कल्याण पोर्टल से कौन-कौन सी बिहार स्कॉलरशिप योजनाएं जुड़ी है? ई-कल्याण पोर्टल पर स्कॉलरशिप के लिए कैसे आवेदन करें? छात्रवृत्ति के लिए बिहार के छात्र ई कल्याण पोर्टल पर कैसे आवेदन कर सकते हैं? ekalyan.bih.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर स्कॉलरशिप के लिए कैसे अप्लाई करें? बिहार के 10th 12th के स्टूडेंट छात्रवृत्ति के लिए कैसे आवेदन करें? छात्रवृत्ति हेतु आवेदन के लिए पात्रता, जरुरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया के साथ-साथ अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी इस लेख में पढ़ने जा रहे हैं। अतः इस लेख पर अंत तक बने रहे।

E Kalyan Bihar Scholarship 2024 पोर्टल, योग्यता, पात्रता, जानें आवेदन प्रक्रिया (3)

जानिए इस लेख की संक्षिप्त जानकारी

ई कल्याण बिहार स्कॉलरशिप पोर्टल

बिहार सरकार ने वेब आधारित E Kalyan Bihar Portal को शुरू किया है, जिसके तहत राज्य के ST / SC और पिछड़ी जाति के तहत आने छात्र / छात्राओं को छात्रवृत्ति की सुविधा उपलब्ध कराता है. इस पोर्टल पर बिहार के लाभार्थी अपनी मनपसंद की योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा पोर्टल पर छत्रवृति योजनाओ से संबधित जानकारी प्राप्त कर सकते है. इस पोर्टल पर आप E Kalyan Bihar Scholarship 2024 Payment List चेक एवं डाउनलोड कर सकते है. जिसकी विस्तृत जानकारी हम इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने वाले है.

यह भी पढ़ेंः जानिए बिहार में विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनवाये जाते है [Bihar Marriage Certificate Download]

E Kalyan Bihar Scholarship 2024 – Overview

योजना का नामई कल्याण बिहार छात्रवृत्ती योजना 2024
योजना किसने शुरू की बिहार सरकार
योजना कब शुरू हुई 2019
शुरू करने वालाअनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
लाभार्थीबिहार के छात्र / छात्राएं
लाभार्थी के प्रकार10th/ 12th या स्नातक में फ़र्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण छात्र / छात्राएं
लाभार्थी का वर्गSC/ST/OBC छात्र
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटekalyan.bih.n

Bihar E Kalyan Scholarship का उद्देश्य

बिहार के जो छात्र / छात्राएं पढ़ाई में मेधावी छात्र-छात्रओं को पुरस्कृत कर उनके सपने को साकार करने के लिए छात्रवृति उपलब्ध कराई जाती है, जिन छात्र / छात्राओं को आर्थिक तंगी के कारण बीच में पढ़ाई छोड़नी पड़ती थी उनके लिए ई कल्याण बिहार स्कॉलरशिप योजना वरदान साबित हो रही है. इस योजना के तहत ST / SC और पिछड़ी जाति के मेधावी छात्र / छात्राओं को उनकी पढ़ाई करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जिससे उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट न हो और वे अपने सपने को पूरा कर सकें. इन सबके अलावा इस योजना का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्र / छात्राओं को समाज की मुख्य धारा में जोड़ना है।

ई-कल्याण बिहार स्कॉलरशिप हेतु जरुरी योग्यता एवं पात्रता

बिहार सरकार द्वारा संचालित Bihar E Kalyan Scholarship 2024 में आवेदन करने के लिए पात्र आवेदक को नीचे बताई गई पात्रता को पूरा करने के साथ निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

Eligibility of Bihar E Kalyan Scholarship

  • आवेदक विहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  • छात्र एवं छात्रा 10th/12th में अध्यनरत होना चाहिए।
  • आवेदक ST SC OBC वर्ग के तहत होने चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की पारिवारिक इनकम 1.50 लाख से अधिक होनी चाहिए।
  • छात्र प्रथम श्रेणी एवं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हो चुके हैं
यह भी पढ़ेंः बिहार शताब्दी एड्स पीड़ित कल्याण योजना 2024 माध्यम से एड्स मरीजों को हर माह 1500 रूपये मिलेंगे, जल्द करें

Documents Required for E Kalyan Scholarship Bihar

  • छात्र एवं छात्राओं के परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • छात्र एवं छात्रा का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • छात्र एवं छात्रा का मोबाइल नंबर
  • छात्र एवं छात्रा का आधार कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण

ई कल्याण बिहार स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए कैसे आवेदन करें

बिहार के छात्र एवं छात्रा जो Bihar E Kalyan Scholarship Portal का फायदा लेना चाहते है. उनके लिए हमने इस लेख में E Kalyan Bihar Scholarship Portal Online Registration के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है, उनको फॉलो कर आसानी से E Kalyan Bihar Portal Online Apply कर सकते है. तो चलिए जानते है कि How To E Kalyan Bihar Scholarship Portal 2024 Online Apply?.

  • ई कल्याण बिहार स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन हेतु सर्वप्रथम ई-कल्याण ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही छात्रवृति योजनाओं की सूची दिखाई देगी।
    • Bihar Chief Minister Kanya Utthan Yojana Apply
  • छात्रवृति योजना को सेलेक्ट करते ही बिहार ई कल्याण पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आवश्यक पात्रतएं और दस्तावेजों की जानकारी पढ़कर “Click here to Apply” लिंक पर क्लिक करें।
  • वेब पोर्टल पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।।
  • लॉगिन करने के बाद Bihar E Kalyan Scholarship Online Application Form आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • Online Application Form में पूछी गई जानकारियों को दर्ज कर दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • सभी जानकारियों को एक बार चेक कर एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक कर सबमिट कर दें।
यह भी पढ़ेंः बिहार मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना 2024 एप्लीकेशन फॉर्म, पात्रता व लाभ, अप्लाई कैसे करें, जाने पूरी प्रक्रिया

पोस्ट से संबंधित आर्टिकल

E Kalyan Bihar Scholarship 2024 पोर्टल, योग्यता, पात्रता, जानें आवेदन प्रक्रिया (2024)
Top Articles
Latest Posts
Article information

Author: Domingo Moore

Last Updated:

Views: 5833

Rating: 4.2 / 5 (73 voted)

Reviews: 80% of readers found this page helpful

Author information

Name: Domingo Moore

Birthday: 1997-05-20

Address: 6485 Kohler Route, Antonioton, VT 77375-0299

Phone: +3213869077934

Job: Sales Analyst

Hobby: Kayaking, Roller skating, Cabaret, Rugby, Homebrewing, Creative writing, amateur radio

Introduction: My name is Domingo Moore, I am a attractive, gorgeous, funny, jolly, spotless, nice, fantastic person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.